55 Best Sweet Good Night Quotes in Hindi

Table of Contents
55 Best Sweet Good Night Quotes in Hindi

Night is very essential elements for seeing dreams which we seek to succeed. Night helps us to stay positive and gain more confidence, it will also help us to find our dream and future goal. Good Night Quotes in Hindi send to your family members, friends and loved ones help them to stay motivated and Achieve their dreams. Good Night Quotes Hindi, Hindi Good Night Quotes, Good Night Message in Hindi, Good Night Wishes in Hindi, Good Night text in Hindi are some of the best Good Night Quotes in Hindi to stay them motivate and Achieve their Goal. 

Good Night Quotes in Hindi are Quotes of Inspiration, Motivation and Sweet Dreams in Hindi Language. Good Night Quotes gives us happiness of someone cares to send message. It's also gives us the positivity and a goal of Achive our Dreams. Sweet dreams quotes in Hindi, Good Night Message Hindi, Sweet Night message in Hindi and Good Night Sweet Dreams message in Hind are also some of the best Inspiring Good Night Quotes, Sweet Dreams Quotes in Hindi to stay them motivate and Achieve their Goal.

Here we have shortlisted some of the Best Inspiring Good Night Quotes in Hindi to have A Sweet and Nice Dream.


Also Read : Best Inspirational Good Morning Message

Sweet Good Night Quotes in Hindi


जिनको सफल होने का जूनून होता है वो हमेशा समय पर उठते हैं I Good Night

ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं I मैंने देखा है पेड़ों को छाव देते हुए I Good Night

यकीन रखिये, ऊपर वाले का फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं I Good Night


Good night quotes Motivational


जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं। Good Night

जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा । Good Night


Sweet Dreams Quotes in Hindi


ये चाँद मेरा है किसी और का नहीं, तू मेरी है किसी और की नहीं। Good Night

मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है सपनो के परदे, आंखों से हटाती है किसी भी बात से हिम्मत ना हारना ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.

दिल मे एक शोर सा हो रहा हैं, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है, कहीं ये तो नहीं की एक प्यारा सा दोस्त, Good Night Wish किए बिना सो रहा है!


Good night Quotes in English


जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं, वही दिन के उजाले में चमकते हैं I Good Night


Also Read : Best Inspiring Good Morning Message in Hindi

आगाज़ तो कर, आज नहीं तो कल, जीत की सुबह होगी I Good Night


Good Night Text in Hindi


रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज़्बा रखो हमेशा जीतने का, क्यूंकि नसीब बदले न बदले, लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I Good Night

दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है, तुम भी लड़ो और उजाला करो I Good Night

कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ, खुद को इस दुनिया में आज़माओ, दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I Good Night


Blessed good night quotes


एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखाएं जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएं.

हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज्‍बा रखो जीतने की क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले पर वक्‍त जरूर बदलता है.


Good Night Wishes in Hindi


ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I Good Night

यात्री कृपया ध्यान दे, सपनो में जाने वाली, GOOD NIGHT EXPRESS, आपकी आँखों के पलकों के, प्लेटफार्म पर आ चुकी है, स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए.

दिन पे अँधेरा छा गया, चाँद तारो के साथ आ गया, रात का ये माहोल सभी को सुला गया, और आप अभी सोये नही, इसलिए मेरा SMS आपको, GOOD NIGHT कहने को आ गया.


Special Good Night Quotes


अच्छे ख्वाबो के साथ सोना नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night.

जब रात होते ही आपकी याद आती है, फिर सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती रहती हैं निगाहेँ उस चेहरे को, जिसको याद करते करते सुबह हो जाती है !


Good Night Message in Hindi


देर रात को मेरा SMS आये, तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया, इसका मतलब है आप वो खास है, जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया.

चाँद ने चाँदनी को याद किया, प्यार ने प्यार को याद किया, लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार, इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया. Good Night!

सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में, अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं. Good Night.


Hindi Good Night message


प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो सवाल हमारा, याद करते रहेंगे ये वादा हमारा, फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा.

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ. Good Night.


Inspiring Good Night Quotes Hindi


दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो, हो गई तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो, जागते रहो.

जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के, हम तन्‍हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं.

ना जाने कौन सी बात आख‍िरी हो ना जाने कौन सी मुलाकात आख‍िरी हो, याद करके इसलिए सोते हैं सब को, ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आख‍िरी हो.

Motivating Good Night Quotes


नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे, पर हमारी यादें आपके साथ हो.

खींच कर उस माह रू को आज यां लाई है रात, यह खुदा ने मुद्दतों में हमको दिखलाई है रात.


Romantic Good Night Quotes for Her


जैसे अमावस्या में पूर्णिमा की अनोखी रात है तेरा मुझसे भी मिलना गज़ब बात है। शुभ रात्रि

यादों का फ़लसफ़ा इतना है कि तू मेरी है और मैं तेरा हूँ। Shubh Ratri

सूरज का ढलना भी जरूरी है, चाँद का निकलना भी जरूरी है, ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर, इनका साथ देना भी जरूरी है. शुभ रात्रि!


Good Night Quotes for GF


फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो. शुभ रात्रि!

तमाम सबूतो और गवाहों को, मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत, इस SMS पढ़ने वाले को, Good Night विश कर के, “रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.


Romantic Good Night Quotes for Him


पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है, सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है. Good Night !

ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है कहने को बहुत दूर है मुझसे, फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते, प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते, तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ, हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.


Good Night Quotes for BF


चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए, सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए, भूल न जाना तुम हमे, इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.

सितारों से भरी इस रात में, जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की, मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.


Good Night Quotes Love


कितनी जल्दी ये शाम आ गई, गुड नाईट कहने की बात याद आ गई, हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे, चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई. शुभ रात्री !

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए, इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का, की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.

इस प्यारी सी रात मे, प्यारी सी नींद से पहले, प्यारे से सपनों की आशा मे, प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.


Good Night Quotes for Loved ones


प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है, हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है.

हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, यह तो आपको GOOD NIGHT कहने, के लिए उठे है, वरना हम तो अब तक सो रहे होते.


Good Night Quotes Smile


रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए, हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए; बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक, कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए.

हम आपको कभी खोने नही देंगे, जुदा होना चाहे तो भी होने नही देंगे, चांदनी रातों मे जब आएगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे.

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है, तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है, कब होगी आप से दिल लगाकर बातें, यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.


Happy Good Night Quotes


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना, चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना, तो हम कैसे सो सकते है, आपको गुड नाईट कहे बिना.

तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नहीं चाहते, एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते, नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में, लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना नहीं चाहते.


Good Night Quotes for Friends


ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है, बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है, हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं, लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है. शुभ रात्रि!

अगर हिम्मत है कुछ कर दिखाने की तो हौसलों के सहारे आगे बढ़ हो सकता है पा ले अपनी मंजिल तू भी बढ़ा अपने एक-एक कदम आगे और बुलंदी की ऊंचाइयों पर चढ़.

कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही बिना जरूरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं.


Good Night Quotes for Best Friend


खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर अंधेरा छा जाता है, तो वक्त का दीया जलाओ और खुश रहो, सपने सच कर जाओ.

शुभ हो रात्रि आपकी, बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी, आये कोई प्यारा सा ख़्वाब आपको, और उस ख़्वाब की हर ख़्वाहिश पूरी हो आपकी.


Previous Post Next Post